Wednesday, May 30, 2012

The Great Magician



One day i heard, A great magician has came to our city. My friend were very excited and were making schedules to visit the show of magician. One of them asked me to join, but I denied. The next question was 'Why'? I said, 'Right now I am in a show of an another very Great Magician. This one never claim that he is a magician. He does his all magics in a invisible state of appearance. We can see only magics but not him'. My friend was astonished to know that he requested me to buy a ticket for him too. I told him there isn't any ticket, its free for all of them those are innocent like a child.


After, half an hour, we were together. He was in rush. He hastily spoken 'Lets go! I don't want to loose it'. I said 'Stay clam! no need to go anywhere, magician is right here with us, and invisible now. My friend was looking disappointed now. He said 'What are you saying'? Again I requested him to stay calm and sit down. He set down besides me with lots of questions in his mind. I began to say-


1. "My dear friend, do u know that right now you are sitting on a very very big rock (people calls it Earth), which is floating in vacuum and running by thousands of miles per second!!!"


2. "Do you know that right now your body is under thousands of ton air pressure, but have your ever felt this!!!"


3. "Do you know that you were alive when your heart was not there and you was not breathing; in your mother's womb!!!"


4. "Do you know that.....


He interrupted me and shouted "Are you mad? For this nonsense, you have spoiled my half an hour. I am going now, I don't want to miss my magician's show..." 


He left me alone in the world of silent magics!!! and I am still waiting for someone right here, right now.... till death. Are you coming to my magician's show??? 


:)
- Manish




Saturday, May 26, 2012

Give me a tight HUG :)



One day, I asked to a particle "Who are you"?
It replied - "I am Manish"
Me - "What is that"?
It - "Its my name, an identity given to me to recognize myself, as an individual being".
Me- "Oh! so you know that you are not this; your so called identity 'manish', then Who are you"?
It (smiled) - "I am Magnet".
Me - "But... why this Magnet exists"?
It (with sparkles in its eyes) - "This magnet does not exists, this is also a particle of an another magnet, known as earth".
Its answer tickled me. I was glad to know this.
Me - "And what about this big magnet (Earth) having magnet like north and south pole"?
It- This is an endless process of existence. As I am the particle, this Earth, this Sun, this Solar System, this universe, this finite expanses, that infinite; All are the particle of ONE non-existent being."
Me- "I am so glad to hear that. Me and You are not different :). Come and give me a tight HUG". ♥


It hugged me so well that it disappeared in my soul and me too was disappeared in it. Now, tow existence has became ONE  non-existence.   ♥




Friday, May 25, 2012

Truth is 'Nothing', but....



Human's mind always look for something, but the truth is 'Nothing' which holds 'Something'. Don't you know that darkness is nothing but the non-existing of light (something). If one goes in a dark place, he/she looks for light, as tendency.... But does he/she knows that light can not  be seen without darkness. :)


Nobody can see, hear or touch the TRUTH (GOD/LOVE)....but can feel.   :)
-Manish




How Amazing I am



Wherever I stands, I am always at the center of all directions. When I walks, all directions walks with me.  All directions begins from me and ends in me!!!


How amazing I am... :)
-Manish




Friday, May 18, 2012

The truth of 'I' and 'I Am'


'I Am'

The shortest and complete sentence in English. 'Am' creates the reality (the all) and divides me (I) into past, present and future. 'Am' can not stand alone without me (I). 'Am' is the product of 'I' but always changes. The only constant thing is 'I'.

'Am' indicates a false presence of 'I'.  whether I was, I am or I will; 'I' remains same, but seems changing continuously due to Am (i.e. am, was, will). 'I' is aware of 'I am' but, not vice-verse. 'I' has the capability to produce 'you'. 'you' is the byproduct of 'I'. You is nothing and also can not exists without 'I'. 

The 'ONE' (Why should i call it 'I') is only the truth and the reaming 'Am' is the whole world.  

:-)   Manish




Monday, May 14, 2012

फिर वही ख्वाब आया



अपनों में अपनापन देख लिया, जब बुरा वक्त आया,
उजाले तक ही साथ रहा, अपना ही हमसाया,

कोरे कागज पे दो नाम लिखे थे, एक तेरा एक मेरा,
कोई शोला नामुराद जाने कहां से, वो सफा ही जला आया,

थोडी आग भी जरूरी थी, घर रौशन करने को, मगर,
हमारी आंख क्या लगी, जमाना उसे भडका आया,

तुम मिलती हो मुस्कुराकर हमेशा, उसी मंदिर में मुझे,
कल रात भी, हर रोज की तरह, फिर वही ख्वाब आया,

मै धूप गगन की तुम ममता की छांव, कई जन्मों का नाता,
अपने आंगन के फूल को देखो, बिना धूप कुम्हलाया,

एक कश्ती के हम दो मांझी, तुम बायां मै दायां,
इम्तिहान की घडी आई, आ जाओ, देखो मौसम खराब आया.

-मनीष 






Friday, May 11, 2012

Who can see the Beauty Of LOVE....



Have you ever wonder, why you like kids and babies? whatever they do you cherish them tenderly. A baby sneeze and you give a hug. They cry and you try to make them please, why? Why so much of love and affection? If they got hurt, it hurts you badly too. Why don't you love an adult as such? Have you ever thought?


You can give excuses that they are so innocent that they can not take care of themselves, but its an excuse! the truth behind is they are 'Ego-less'. Whatever they do, they just do, not any reasoning mind takes the control of their activities. But, when they grow up, their Ego gets more solid. Isn't it very strange you love a Ego-less person, but can not drop your Ego to get love!!! In other words you can say Ego loves the Love. have you ever seen two kids making love each other as adult do? They are also in love, but an adult can not recognize it. Adult makes a new definition of his/her love.


So, the conclusion is 


1. Kids makes true love, but unknowingly...
2. Adult makes false love, but knowingly...


Then, who can make True Love, knowingly ??????????


Only a 'Ego-less' person. He can recognize the true love & True beauty of all.     


:)                    -ManisH




Wednesday, May 9, 2012

मैं भरे बाज़ार गिर पडा


आज  फिर चाँद  निकला है देखो, आज  फिर  अंधेरा कंही दुबका होगा,
फिर शैतान बन  जाएगा , कल  जब  अमावस  होगी,

उसके दिले-कोख  में इश्क पल  रहा देखो, बड़ी शिद्दत  से छुपाया होगा,
गर लोगो की बाद-नज़र से बच रहा, तो मासूम  पैदा  होगी,

वो खुद की ही  आग  में जल  रही देखो, शायद इसी का नाम  शमा होगा,
जिस्म राख  होने तक उसके तुम्हे रौशनी होगी,

आज  फिर  किसी ने दे दी उसे भीख देखो  आज  फिर तमाशा होगा,
बच्चे तरसेंगे दाने को, उसने छक  के पी होगी,

आज  वो घर लौट आई अपने देखो, किसी ने दगा किया होगा,
मुह छुपाते नज़र आयेंगे घर वाले कल  जब  सुबह होगी,

बेहिसाब  खुश  है माँ उसे खेलता देखकर, ख़ुशी से दिल भर आया होगा,
मगर कल  भी बहाएगी आंसू , जब बकरा-ईद होगी,

वो उम्र  भर का रिश्ता तोड़ गई खफा होकर, क्या उसने भूलाया होगा,
मैं भरे बाज़ार  गिर पडा इस  उ म्मीद में, शायद वो मुड़ी होगी,

जिंदगी किसी की अमानत  बड़ी हो गई देखो, वो रिश्ता भी देख  आया होगा,
दावत  देता फिरता  है "कि कल  घर आना, मेरी बेटी रूखसत  होगी".

-मनीष 




Monday, May 7, 2012

जरा सी बात... ना कर


एक  जरा सी बात  पे खुशियाँ कम  ना कर,
जो मर ही गया आखिर , उसका गम  ना कर,
'तू' और 'मैं' एक  ही है, तू कह के 'हम' ना कर,

बड़ी रंगीन है दुनिया, और इसमें रंग  ना भर,
अलग दुनिया ना बसा लूं, तू मेरा संग  ना कर,
पौधा संभाल तू बीज  की कब्र पे मातम  ना कर,

किसी मुसाफिर का बसेरा है, तू घर कह इज्जत कम ना कर,
इस अंजुमन  में चुपके से आना, तू दूसरों के लिए राह ना कर,
बस चल  मेरे साथ हाथ थाम, कोई रिश्ता बनाने की नादानी ना कर,
बेतरतीब पत्थरों को बिखरा रहने दे, मंदिर बनाने की कोशिश  ना कर,

उम्र के साथ  बढ़ता रह, शरीर में रूक  जाने की जिद्द ना कर,
ऐ  दिल  तू अपना काम कर मुझे उलझाने की जुर्रत ना  कर,
ओरों को भी संभल लेने दे, राह से रोड़ा हटाने की भूल ना कर,
सन्नाटों के गीत सुन नहीं पायेगा, तू साज़ बजाने की कोशिश ना कर,

तुमसे दूर हो जाएगा, उसे इंसान  ही रहने दे, पूजा ना कर.
-मनीष 




Friday, May 4, 2012

मैनें मौत से पहले इंसान मरते देखा है.


रिश्ता आंख से रिसते देखा है,
मैने रस्ता दिल से निकलते देखा है,

पत्थर के मकां से इंसान तो नहीं, मगर,
पौधा पत्थर से निकलते देखा है,

तूमने अंगारो को राख बनते देखा होगा,
मैने हैवान का दिल पिघलते देखा है,

तूम पेट की आग से डरे बैठे हो,
मैने तंदूर में इंसान जलते देखा है,

कोई बताए  चांद का रात से रिश्ता क्या है,
मैनें मेहबूब को भरी दोपहर निकलते देखा है,

उसे क्या देखूं जो कीचड में फिसल गया,
मैने इंसान दौलत पर फिसलते देखा है,

जो कभी डरता था अपने ही साये से, 
उसे भी भीड में चीखते चिल्लाते देखा है,

ना जाने कौन घडी बेवा गुजर गई, भीख मांगते,
भरे बाजार उस लाश पर, बच्चा बिलखते देखा है,

इस 'बेहया' शराब का अंदाजा नहीं मनीष, पर
मयखाने में लोगो को संभलते देखा है,

तूम्हे गुमां है कि चिल्ला कर बात मनवा लोगे,
मैने चुप रहकर इंसान बदलते देखा है,

आले में सिमटकर रह गया है, घर का मंदिर,
आज बाजार में मैनें, भगवान निकलते देखा है,

शुक्र है तुम मौत आने तक जिंदा रहे,
मैनें मौत से पहले इंसान मरते देखा है.

- मनीष




Wednesday, May 2, 2012

'I' should not be treated as single identity


What this 'I' mean?

This 'I' should not be treated as single identity. its good to know that in English 'I' is treated as plural not as singular. People says 'I go' instead of 'I goes', why? Even in some regions of India (like U.P.) use to say 'We' (हम), in spite of 'I'. 'My' 'Mine', 'Our', etc. are some expansion of this 'I'. when one says 'This is my book', it actually means that, this book belongs to that 'I', who has declared himself as the owner of this book.

'I' gets increases, each time when a person own or declare or assume ownership over a new thing. My world is which belongs to my 'I'. My mother, my father, my sister, my house, my city, my earth... no matter what thing it is, 'I' has a the nature of elastic kind of thing. This can be spread enough to take whole universe within itself.

By nature, all living beings use to expend their 'I'. Animals, fights and quarrels for gaining the proprietorship of land and others things; this is an example of spreading our self (i.e. I).

Even human beings do the same thing. They try to expend their 'I' (Ego, in other word). When one show off his big house, he actually indicates that 'Look! how big is my 'I'. People have reached to moon and other planets, this is also a good example of swollen 'I'.

Why all creatures wants everything and want to be as big as they can? if someone rule over the whole earth, his I's expectation do not ends. He may want to rule or expend his kingdom to the moon and other planets. Each and every person wants to earn more and more money to buy whole world, to get the ownership of almost all things, why? What is the need of making the 'I' so big, so that nothing remains left which may be known as 'Not Mine'.

Basically, this human nature has come from very deep rooted truth. Each one belongs to or I must say 'Each one is actually an omniverse thing'. Everyone is so huge and big as infinite. There is no other reason behind this behavior, or is there?

- Manish




Tuesday, May 1, 2012

अब तो शराब आये


इन आती जाती साँसों को करार आये,
उस घडी जब मिलने मेरे सरकार आये,
जंवा खून रगों में गर्दी करता रहे मगर,
महताब भी बन जाए जब बहार आये,

मस्जिद के सामने सर उठा बेशक निकल जाना,
पर झुका देना जब आशिक की मज़ार आये,

हैवानियत से काम लेना तुम्हे अच्छी तरह आ गया,
मगर इंसान बन जाना जब सामने कोई इंसान आये,

होश संभाल के चलना रिश्तों की राहों में दोस्तों,
सजदा वालिदा को जरूर करना जब त्यौहार आये,

तुम पत्थर के घरों में पत्थर-दिल मत हो जाना,
परखना मत उसे जब तुम्हे कोई दिल देने आये,

लोग खुदा से शिकायत करे है, पर वो करे किससे,
उसके दर पे तो जो भी आये, बस मांगने आये,

उसने हर ख्वाहिश पूरी की थी, जो जब मेरा नहीं था,
न जाने क्यों, निकाह में आखिरी कबूल पर हिचकिचाए,

वो उजड़े ही नहीं कभी जो दिलो में बस गए,
घरों में रहने वाले सब, खाना खराब आये,

बहुत जहर उगला जिसने भी जुबान खोली,
मुंह का जायका बदलने को अब तो शराब आये.

-मनीष 




Friday, April 27, 2012

अल्लाह को प्यारे हो गए...



हमने दिल अपना शीशे का कर लिया, 
तुम जबसे पत्थर दिल हो गए,
तुमने आईना तोड़कर अपनी तस्वीर मिटानी चली थी,
देखो! हर टुकड़े में तुम हो गए...

हमने हर शै को सनम नाम दे दिया तुम्हारा,
तुमने जब से बेवफाई की,
तुम्हारा ख्याल था की मुझसे अब कभी न मिलोगे,
देखो! हर जर्रे में तुम हो गए...

हमने निगाहें ही अपनी बंद कर ली सदा के लिए,
जब से आँखे फेर ली तुमने मुझसे,
तुम समझे थे की कभी दिखलाई ना दोगे हमें,
देखो! रूहे-जहाँ में सिर्फ तुम हो गए,

हमने मस्जिद की राह पकड़ ली उस दिन,
तुम जिस दिन से शहर छोड़ गए,
हमें मुहोब्बत से महरूम रखना तुमने चाह होगा,
मगर देखो! हम अल्लाह को प्यारे हो गए...

-मनीष 




Wednesday, April 25, 2012

मैं बड़ा हो गया हूँ


ऐ इश्क, तू अब मेरी नज़रों से बच न सकेगा,
में तुझे ढूंढ ही लूँगा, तू जहाँ कभी भी छुपेगा,
अब बच्चा नहीं रहा, बड़ा हो गया हूँ मैं,
ये आँख मिचोली का खैल अब नहीं चलेगा,

मैंने जान लिया-
तू पिता के प्यार में है, माँ की फटकार में है,
तू दोस्ती में भी है और तू तकरार में है,
संगीत में बसा हुआ है तू झंकार में है,
तू देशभक्तों की पुकार में भी है,
तू दुश्मनी में है, और प्यार में है,
युद्द में है तू, तू रास में है,
तू सागर में और सहराँ में है,
तू सब में है और जर्रे जर्रे में है...

देख मैंने जान लिया तू मेरी निगाह में है,
अब तू मेरी निगाहों से बच न सकेगा,
मैं बड़ा हो गया हूँ, आँख मिचोली चल न सकेगा.
-मनीष 




Sunday, April 22, 2012

आदत से मजबूर



आदत से मजबूर है हर कोई,
कुछ न कुछ तो जरूर मांगे है,
पर हेरान हूँ ये जानकार,
ये सब क्या मांगे है...

कौओं को मिले श्राद्ध, सो तुम्हारे मरने की दुआ मांगे है,
मस्जिद में भी बैठकर ग़ालिब, शराब मांगे है,
खुदा के घर में जा लोग, दौलत मांगे है,
नफरत बांटे है दोनों हाथो से और प्यार मांगे है,
 
इंसान को इंसान से उम्मीद नहीं, कुत्तो से वफ़ादारी मांगे है,
दूसरों को जानवर कहें और खुद उनकी खाल मांगे है,
बेशुमार दौलत दी भगवान् ने, पर प्यार मांगे है,
जिनके पास वो अक्ल से अंधे, बाकी सब आँख मांगे है,
 
सब करें है लड़के पैदा, मगर लड़की मांगे है,
हिन्दू राम-भक्त से बल और शक्ति मांगे है,
मुसल्मा बकरे के बदले, दोनों जहान मांगे है,
भगवान् हाथ बाँध तुम्हारे कर्मों का हिसाब मांगे है,
खुदा है या दूकानदार जन्नत के बदले नमाज़ मांगे है,
 
महफ़िल में जा कर भी लोग मज़ा मांगे है,
मंजिल पे पहुँच कर हर कोई फिर सफ़र मांगे है,
जाने है रात बिन नहीं होता पर दिन मांगे है,
बीत गया जो, वो बचपन और जवानी मांगे है,
नोका मिले तो खिवैया, सागर मिले तो पानी मांगे है,
 
आदत से मजबूर सब, कुछ न कुछ तो जरूर मांगे है,
पर जो भी मांगे है अजीब मांगे है....
-मनीष




Thursday, April 19, 2012

दस्तक


हुई दस्तक, दरवाज़े पर पहचाना सा साया है,
ये वही ग़म है, आज भेष बदल कर आया है,
मैं हेरान हूँ ये तकल्लुफ कबसे उठाने लगा,
बिन बुलाये मेहमां की तरह आने वाला,
बता कर कबसे आने लगा,
जाने उसे आज क्या हुआ है बताकर आया है,

बोझल मन से ख़ुशी जीने से नीचे उतर आई है,
वाकिफ है दस्तूर से, उसके जाने का वक़्त आया है,

कितने मजबूर दिखाई देते है,
एक दूजे के लिए बने थे कभी,
आज मजदूर दिखाई देते है,
एक का काम पूरा हुआ, दूसरा फ़र्ज़ निभाने आया है,

ख़ुशी की आँखों में ग़म के आंसू है,
ग़म के होटों में ख़ुशी की मुस्कान का साया है,

अजीब दास्ताँ है दोनों के मुहोब्बत की,
एक दुसरे से नज़र चुराए तो है, मगर,
मेरी नज़रों से ये किस्सा आज ना बच पाया है,

"रूको तुम दोनों" मैंने कहा "अहसानमंद हूँ तुम्हारा,
मुझे तन्हा रखा न कभी, अपना कर्ज़दार बनाया है,
आओ पास बैठो, अपना गुनाह कबूल कर लेने दो,
तुम जन्मो से मिले नहीं, है मेरी खता मैं समझ न पाया,
ग़म तुम शोहर बन जाओ, ख़ुशी का हाथ थाम लो,
मेरे दिल में तुम दोनों के निकाह का ख्याल आया है",

शुक्रगुजार हूँ, दोनों को कबूल है, मानो दिल की बात कहदी,
आज मनीष अपने हाथों से ग़म और ख़ुशी रूखसत कर आया है,

वो कभी-कभी आ जाते है मिलने मिलाने,
मगर रूकते नहीं है मेहमां-नवाजी की लुत्फ़ उठाने,
नज़र ना लगे दोनों को किसी की,
खुदा ने भी क्या खूब जोड़ा बनाया है...
-मनीष 




Wednesday, April 18, 2012

मुसाफिरों ने बस्ती बसा ली


इंसान धरती पर है ऐसे, लकड़ी में दीमक लगी हो जैसे,
पुश्तैनी मकां में भूल से कोई सेंध लगा रहा हो जैसे,


उठ जाग देख! तेरा ही हाथ  है तेरे गिरेबान पर,
कोई दुश्मन ख्वाब में गला दबा रहा हो जैसे,


मुसाफिरों ने बस्ती बसा ली मुसाफिरी छोड़ कर,
मालिक अपनी दूकान में फरेब करा रहा हो जैसे,


दरो-दीवार सजा के त्यौहार मन रहे है सब,
परिंदा पिंजरे को ही घर समझ रहा हो जैसे,

खुदा से बढकर हो गई है दौलत या-खुदा,
मकड़ी खुद के जाल में फंस गई हो जैसे,

इंसान से डरकर इंसान से, रखवाले इंसान रख लिए देखो,
अंधेरों से डर कोई खुद का घर जला रहा हो जैसे,  

मंदिर-मस्जिदों को रोशन कर रहे मतलब से लोग,
बाप बुढापे के सहारे को बेटा पाल रहा हो जैसे,

सिसकियाँ सन्नाटों में, गुनाह पर्दों में दब गए,
अपना ही कोई अस्मत लूट रहा हो जैसे,

इंसान धरती पर है ऐसे, लकड़ी में दीमक लगी हो जैसे...
-मनीष 




Saturday, April 14, 2012

जिसकी चाहत, वो मिले...


जिसकी चाहत, वो मिले तो ख़ुशी होती है, न मिले तो शबे-गम रोती है,
जो था नहीं अपना उसे पाना चाहा, जब मिला नहीं तो आँख क्यों रोती है,
घिर आये बादल घनेरे, डराते है गम के अँधेरे,
वज़ह अपने चिराग को भूल जाने की नादानी होती है,

और पाने की ख्वाहिश पर रखा नहीं संभाल, जो मिला,
है तो गौर नहीं, ना हो तो परेशानी होती है,

रिश्तों को खून से या फकत धागों से क्या,
वंहा बन ही जाते है जहां मुहोब्बत होती है,

दोस्ती का ज़ज्बा दोस्तों में दिखता नहीं आजकल,
दुश्मनों को भी गले मिले ऐसी शराफत होती है,

तुम खुदा से भी मिलोगे तो कुछ मांग बैठोगे,
न जाने गई कंहा वो जो आँखों में शरम होती है,

उस शख्श को मारना मुमकिन नहीं मनीष,
इज्जत बक्शी पर उसकी निगाहें नीचे होती है,

तुम रोते बैठे हो की सब खो दिया तुमने,
उससे भी पूछो, जिसकी सांस आखरी होती है,

हर अत चीज़ अमानत है बाखुदा,
अलावा तुम्हारे, तुमसे हर चीज़ जुदा होती है,

 तुम बुत-ए-खामोश बनकर क्यों बैठ गए,
किसने कहा की हर चुप चीज़ खुदा होती है,

 पैसे तो लूटाओ उस तबायफ पर, मगर ख्याल रहे,
वो शोंकिया ये नहीं करती, उसमे भी इक माँ होती है.
-मनीष 




Wednesday, April 11, 2012

क्यों न गांऊ मैं...


क्यों न गांऊ मैं, ना गाने की वज़ह दे दो,
या तुम दिखाई न दो, मुझे वो नज़र दे दो,

उसके ही नूर से रौशन है तुम्हारा ये मकां,
इल्तिजा है किसी कोने में जगह दे दो,

मैं मुट्ठी भर धुप लाया हूँ मंदिर बुहार कर,
आँखों के सितारे बना लो इन्हें, आँचल में जगह दे दो,

एक बच्चे की मुस्कराहट संभाल रखी है मैंने,
तुम होटों पे सजा लो, इस शाम को सहर दे दो,

हर महफ़िल में तन्हाइया घूरती है मुझे,
या तुम आ जाओ या इन्हें ज़हर दे दो,

मैंने दिले-जमीं पर प्रेम बीज बो रखा है,
तुम बरसोगे कभी, बस इक वो खबर दे दो,

क्या हुआ जो पूरे न हुए, तुम वादे करने ना छोडो, 
बस सह सकूं मैं हर बार, मुझे वो जिगर दे दो...

-मनीष




Tuesday, April 10, 2012

आंसुओं की बारिश


जब आंसुओं की बारिश में, मिट्टी के रिश्ते धुलतें है,
जो देखे नहीं थे कभी, तब वो चहरे निकलते हैं,

शमां जली जब, खुद को जलाने परवाने आ गए,
पर मरतें कहाँ है वो, जो मोहब्बत की आग में जलते है,  

काफिर के घर बैठ कर पी ग़ालिब या मस्जिद में बैठ,
खुदा की जानिब से क्या, होश तेरे ही संभलते है,

मत पूछ की कब्रों पे जा हंसता क्यों है मनीष,
रोया बहुत हूँ उन कब्रों को देख, जो शहर में जिन्दा चलते है,

ये पर्दागोशी, हया के कायदे, मर्दों तुमने पढ़े नहीं,
औरतों के दफ़न है सीने में, क्यों तुम्हारे ही अरमां मचलते है,

वो मंजिल क्या पाएंगे जो मुसाफिर नहीं बने कभी,
भटक तो वो गए है, जो घर से  हीं नहीं निकलते है,

आज फिर वो अपना सौदा कर आया है,
हमने देखे चंद सिक्कों की खातिर ईमान  पिघलते है,

मैं रोज़े नहीं रखता, इसलिए नहीं की काफ़िर हो गया हूँ,
फ़कत ख्याल है उनका, जो मेरे जिस्म में पलते है,

लो नमाज़ का वक़्त हुआ, तुम्हे तो याद है आयतें कुरआन की,
तुम वज़ू कर लो, हम गोया बागीचे में टहलतें है...

- मनीष




Monday, April 9, 2012

...सब हो चमार गए



चंद मदहोश युवक, एक बूढ़े को ताना मार गए,
वो मिटटी के दिए थे, जो बिजली से हार गए,
सदियों से सेहरां में तूफ़ान भटक रहा बेसबब,
जो आँधियों में जलते थे चिराग, सब बेकार गए,

इमारतों ने दरख्तों की जगह छीन ली है दोस्तों, 
दिल जलते है अब, दिए जलने वाले त्यौहार गए,

हज़ारों फूल उनकी राहों में बिछाए थे हमने,
फकत एक कांटा क्या दिखा, वो  हो नाराज़ गए,

तुमने ठीक किया जो उनकी मूर्तियाँ चौराहों पे लगा दी,
अब ये गम तो नहीं कि सभी के मरने बेकार गए,

कोई गाँव में बता ना पाया उस बुजुर्ग का पता,
वो 'ईमान' साहिब थे, शायद परलोक सिधार गए, 

हाँ मैंने भी दौलत जमा की थी बुरे वक़्त के लिए,
चंद दुआएं बची है, वो लौटी ही नहीं जो उधार गए,  

तुम बिलकुल सही कहते थे कबीर मेरे दोस्त, 
लोग बदन का चमड़ा चाहेंगे, लो सब हो चमार गए,

बहुत मेहेंगे है फूल, तुम दूर से दूर से देखो और ललचाओ बच्चों,
तुम्हें एक ना मिलेगा, मंदिर में हो बेशुमार गए,

सरकारी खुदा ने फरमान भेजा है, तेरे गुनाह बताने को,
पर तू सयाना जानता है, खुदा  के चढ़ावे हो हज़ार गए.

- मनीष 




Friday, April 6, 2012

मंदिर में अज़ान सुबह...


दोस्तों का ही नहीं फकत, दुश्मनों का भी एहतराम कीजिये,
मुसलमा मिले तो सलाम, हिन्दू को राम-राम कीजिये,


पर्चे हैं इम्तिहानों के देने सभी को अपने अपने अल्फाजों में,
नतीजा ना हक़ में सही, औरों को नाहक ना परेशान कीजिये,


लड़िये बच्चों की तरह, फिर भूल जाइये और आराम कीजिये,
शिकायत शर्म के पर्दे में, मगर मुहोब्बत सरेआम कीजिये,


मंदिर में अज़ान सुबह, मस्जिद में आरती हर शाम कीजिये,
नश्तर सी चुभे दिल में, न वो बात, ना वो काम कीजिये,


ऐ परवरदिगार, हम समझदारों को थोडा नादान कीजिये..


- मनीष





Wednesday, April 4, 2012

...प्रेम जरूरी है



प्यार मोहताज नहीं रिश्तों का, ना कोई नाम जरूरी है,
पूछो उनसे जिन्होंने निभांये है, दिलों में कितनी दूरी है,
ख़ुशी यां गम में मिलना तुम्हे मतलबी ना बना दे,
आ मिल गले के मिलने के लिए ना ईद जरूरी है,


इन उम्र के फांसलों में, मुझे प्यार की उम्र बता दे कोई,
मंदिर घर हो या चौराहे पर, बस इबादत जरूरी है,


तुम इमां-पसंद, में बुत-ए-कुफ्र, तकरीरें है बहुत,
हर होशियारी भुला इंसान बना दे, वो इक जाम जरूरी है,


जिसे तुम दफना आये सच समझ, वो झूठ था,
खोटें बाज़ार में चलते रहेंगे, मगर हो सच्चा एक सिक्का जरूरी है,


तुमने हाथों से जिस्मों को टटोलकर क्या पाया मनीष,
तुम्हे दूसरों में खुद का अहसास करा दे, वो प्रेम जरूरी है.
-मनीष 




Friday, March 30, 2012

ये कौन है....?





ये कौन है जो मुझे जिन्दा रखे है, मेरे मुख से बोले, मेरी निगाहों से निगाह भरे है,
ये कौन है जो मैं चाहूँ वो करे है, मैं खींचता रस्सी कुँए की, वो पानी भरे है,


ये कौन है मेरा अपना, मुझसे ही पर्दा करे है,
एहसान किये जाए मुझपर और मासूम बने है,
ये कौन जो रोके गुनाहों से, मेरा मुंसिफ बने है,


दीवाना करके भी ना छोड़ेगा शायद, दुश्मन भी अपना सा लगे है,
झूठ की मुश्क आई रिश्तो के पुलाव से, कौन पराये कौन सगे है,
ये कौन है जो मेरे सोने के बाद भी, भीतर जगे है,


ये कौन है जो मांगे नहीं कुछ भी कभी, बेशुमार प्यार करे है,
इन खाली कब्रों को इंतज़ार है उन लम्हों का, जो एक-एक कर मरे है,
खंडहर के अँधेरे कोनो से क्या डरना, ये जो उजाला करे है,


मुझे मेरे घर का वो तहखाना मिल गया दोस्तों,
जहाँ हर कोई जाने से, न जाने क्यों डरे है,


ये कौन है....?
-मनीष 




Wednesday, March 28, 2012

खुदा के वास्ते



खुदा के वास्ते चुप ना रहो खुदा की तरह,
इकरार ना कर सको तो इशारा ही कर दो इनकार की तरह,
करार दिल को आये जो तुम तवज्जो दो,
बरसे नहीं कोई गम नहीं, मगर छाये तो बादल की तरह, 

सवाले इश्क नहीं अहम् मुझे ऐ महबूब,
तेरे लब हिले बस, और फूल बिखर जाए खुशबू की तरह, 

वादे पर मेरे ऐतबार करो, उसे दर्द ना होगा,
जो मुझमे रहता है मगर बिल्कुल नहीं है मेरी तरह,

शिकायत वो करें जो तुम्हे चाहें और पा ना सकें,
हमने तुम्हें कब खोया, अपनी तन्हाइयों की तरह,

हमने जाना है की इश्क नहीं मरता, मरते इन्सां है,
तुम ना कहो तो सही, हम भी देखेंगे कि ये जान जाएगी किस तरह,

खुदा के वास्ते चुप ना रहो खुदा की तरह...

- मनीष 




आओ फूलों का हार बनाये




तुम खुशियों के लिए यत्न करोगे, तो स्वयं दुःख धुएं में घिरा पाओगे, 
मत रखो रौशनी में सदा रहने की चाहत, काली परछांई को न्योता दे आओगे,


डर मौत से, जीवन से प्यार क्यों दोस्तों, 
आओ फूलों का हार बनाये उसके लिए, जिसे एक दिन गले से लगाओगे,
पानी से रोज़ नहाने वालों, दिल से कब नहाओगे, 
फूल खिला नहीं है तुम्हारे खुश होने के लिए,
संदेश दे रहा तुम कमल सा कब खिल पाओगे,


ओ बहते दरिया, अपना हुनर मत पूछो तुम,
जिधर भी चल पड़ोगे, नया रास्ता बनाओगे,
निर्लज्ज क्रोध में, शर्म प्यार में है कैसे कहो,
उलटी रीत चलाकर देखो, तुम मसीहा बन जाओगे,
बाग़ में फूल उसको अर्पित है पहले ही से,
तुम तोड़ कर उसे फिर मंदिर में चड़ा आओगे,


तारीफ़ न करो तुम उसकी, उसका नृत्य देखकर,
खुश होना ही होगा उसे, जब तुम नृत्य बन जाओगे,
एक गोरा एक काला बच्चा, गम-खुशियों में भेद है क्या,
अंग लगा दोनों को चुमों, अच्छे पिता बन जाओगे,


आओ फूलों का हार बनाये उसके लिए,
जिसे एक दिन गले लगाओगे.


-मनीष 





Monday, March 26, 2012

अरे वाह रे दीवाने...!





एक हुजूम लोगों का खड़ा नेता की झलक पाने,
पर वो दीवाना भीड़ से अलग लगा पेड़ की शाख हिलाने,




रास्ता जाम, नारों का शोर, रही भीड़ थी चिल्लाने,
अन्जान सबसे अलग, वो लगा पत्तों की बारिश में नहाने,
यहाँ जूनून कुछ कर गुजरने का, वहां बच्चों के साथ खिलौने,
बेतहाशा दौड़ी भीड़ जब, पुलिस लगी लाठी बरसाने,
रौंद गई और कुचल गई बच्चे को, लगी अपना आप बचाने,


टूटी ऊँगली, मुंह के दांत, लगा खून था आँख से आने,
बेपरवाह वो दीवाना खड़ा हुआ और गिर पड़ा,
पैर उसके लगे थे लड़खड़ाने,
पड़ने लगी लाठियां उसपर, पर दिए न पत्ते हाथ से जाने,
एक आतताई पकड़ा गया, अब खबर लगी थी आने,
उसको सुना ना किसी ने , ना आया कोई छुड़ाने,
दबी आवाज़ में बुदबुदाया "मुझे, मेरे पत्ते दो उठाने",
पर सुनते कहाँ है सयाने, ले गए जेल की हवा खिलाने,
बरसों बीत गए बात हुए,  बीते कई ज़माने,
लेकिन आज भी वो सूखे पत्ते, रखकर सोता है सरहाने,
अरे वाह रे दीवाने...!
वाह वाह रे दीवाने...!
वाह दीवाने...!




Friday, March 23, 2012

आज 'मैं' मर गया


चलो अच्छा ही हुआ कि आज 'मैं' मर गया,
वो जो अपना था ही नहीं कभी गुजर गया,

मैं जब पैदा हुआ  बेसबब रोया किया,
मिला माँ का प्यार आँचल में पसर गया,
लड़कपन की दुनिया हंसी खिलोनों के साथ,
नए चेहरों की तलाश, दोस्ती दुश्मनी में उलझ गया,
आई एक महक यौवन के गुलिस्तां से,
समझ न पाया प्रेम, मुंह के बल फिसल गया,

समाज की  रिवायतें, फ़र्ज़ की बेल बढ़ी,
जब होश संभाला, विवाह बंधन में बंध गया,
'मैं'ने देखा 'मैं' की सियासत चारों तरफ थी फैली,
औलाद हुई तो मैं ने जाना 'मैं' ने फिर से जन्म लिया,
मैं ने मैं को गले लगाया और ख़ुशी का गीत गया,
मैं अपनी ही गोद में सुख सपनो में खो गया,

एक फेरीवाला कोई मतवाला गली में आया और  चिल्लाया,
मैं ने पूछा उसके लिए वो क्या कुछ था लाया,
दिखा के आईना वो मुस्कुराया, देख के उसे मैं हंस ना पाया,
था वो जादूगर, जादू सा कर गया,
ईधर मैं था खड़ा न सांस रुकी न तडपा, लेकिन मर गया,

चलो  अच्छा ही हुआ जो था नहीं अपना, अपने घर गया,
आज मैं मर गया,
हाँ.... आज 'मैं' मर गया




Wednesday, March 21, 2012

हैरान हूँ





हैरान हूँ ये खिला फूल देखकर,
जाने तुम्हे क्योंकर अचम्भा नहीं होता,
ये जां का बीज बोटा है कौन, पता नहीं,
असल तो मौत है उसका सदमा नहीं होता,
मंजिल से वाकफियत है पुरानी मेरी, पर,
ये राहगुज़र क्यों है बयां नहीं होता,
तुम्हे रूखसत करूँ तो कैसे करूँ मनीष,
जहाँ मैं हूँ वहां कोई जुदा नहीं होता
-मनीष 




ऐ खुदा तू ही बता


ऐ खुदा तू ही बता कि मैं क्या करूँ
कैसे इस इश्क कि इन्तेहाँ करूँ,
इतना बेगैरत नहीं कि जिन्दगी तेरे नाम करूँ,
तेरी ही दी हुई चीज़ कैसे तुझे अदा करूँ,
मन कि हुस्नो-अदा का तेरे कायल हुआ हूँ,
आशिक तो मैं भी हूँ कैसे तुझे सलाम करूँ,
तुने खुद ही तो प्रेम आगोश में बांध रखा है,
फिर मुझसे क्यों पूछे है कि क्या करूँ


-मनीष 




Monday, March 19, 2012

क्यों सूरज को दीपक दिखा रहा है


वो जो पन्ना है तुम्हारी अंगूठी मैं, तुम्हारी शानो-शौकत बढ़ा रहा है,
मगर ये पन्ना मेरी जिंदगी की किताब का, मुझे मसीहा बना रहा है,
तुम हँसते हो मेरी मुफलिसी पर, मुझे तंगदिली पर तुम्हारी रोना आ रहा है,
ऐ मौला मेरे छोड़ मुझे तू इसे बक्श, ये जो चाँद पे इख्तियार पा रहा है,
तेरा नूर-ए-करम ही काफी है मुझ पर, क्यों पैबंद पे मेरे चार चाँद लगा रहा है,
ए बन्दे अब तो कुछ एहसान कर खुद पर, 'उसे देख' जो तुझे आईना दिखा रहा है,
तरन्नुम-ए-मुहोब्बत मेरे संग गुनगुना, छोड़ बेकार की बात,
क्यों सूरज को दीपक दिखा रहा है.
-मनीष 




Saturday, March 17, 2012

अब बस भी करो


अब बस भी करो, इस दोस्ती मैं दरार आने दो,
बन जाओ दुश्मन मेरे मुझे दुश्मनों पे प्यार आने दो,
और चाह न करो वफाओं की मुझसे,
बेवफाइयों की बहार आने दो,
सुख की फुहारों का मज़ा ख़तम हुआ जाता है,
दुःख की आग में नहाने दो,
मीठे से जी मत्लाता है अब,
मुझे नीम के पत्ते खाने दो,
क्यों कर जागता रहूँ दिन की रोशनइयों में सदा,
मुझे रात की आगोश में सो जाने दो

- मनीष




The Crying Drop


Today, I was about to take my bath. I heard a crying voice and noticed a drop of water was crying from the tap. I took him on the top of my middle finger and asked "what happened to you?" He sobbed and said "...I am nothing...!" I condolences him and said "Yes! you are no-thing, but why this 'nothing' have grief and cry!!!" He was amazed to hear that "Oh! Sir, please tell me, why should I live, why I am and what for?" I told him "Don't underestimate yourself, you are the 'life' for each and every creature. you are not this tiny drop only, but an omnivores kind of thing". He said in a depressed voice "No, sir you are wrong, I know my tininess, I know my limitations, I know my boundaries, I am like puppet of this nature force. Everybody use me for his/her/its life. Do you think I am living my life as I want?". "Oh! my life" I said "No one can live his life with his own desire. Air is not blowing for itself. River is not flowing for itself. Trees and plants are not growing for themselves. Everyone and everything doing something for another one and another thing!". The drop replied "I don't understand what are you saying". "Just hold on" I said and put him in the bucket which was already filled with water. He at once disappeared. I asked him "where are you? I can't see you?" A voice came from the bucket "What is this sir, I am here in front of you". "But where?" I was looking for a single drop in the water. The voice "Oh! come on sir; what are you looking for, I am this big drop now shaped as this bucket, why are you searching for a tiny drop in this bucket size big drop?"



I smiled and said "There you are! do you feel any difference?" He said Not actually! but I have just became this bucket". I asked "What if put this bucket, I mean yourself in a River?" "I would be the River...!" He seemed astonished. His eyes were brightened , he at once shouted "Oh! my God, I am the ocean". I smiled and said "... and you are nothing too...". He said "Yes sir, you are right, I an nothing too and that's why I am infinite too. I am so grateful to you ...!!!" I stopped him and said "No, dear I am grateful to you for being my life.... I love you". He was crying now with joy he replied again "... I love you too... now let me do my duty and you to yours."

I took my bath.
-Manish




Thursday, March 15, 2012

'मैं' न होता तो

खुद न था तो कौन था?
खुद न होता तो क्या होता?
खुदी को क्यों कर बुलंद किया बन्दे?
ये 'मैं' न होता तो क्या होता?


न गम के सेहरा न  बिछुड़ने का आलम,
न रोती हुई बेवा कोई न अनाथ कोई बच्चा होता,
न बेवफाई का दाग किसी को,
न वफाओं की जंजीरों में बंधा होता,
न बादशाह गुलाम संत-फकीर कोई बना होता,


न नमाज़ की बंदिशे न पूजा की ख्वाहिशे,
न सकूं पाने का ही कोई सबब होता,
न इतनी भाषाएँ न धर्म इतने,
न इंसान इतना पेचीदा होता,


तू न तू होता, मैं न मैं होता,
न तू होता, न मैं होता,
एक रूहानी मस्ती होती सब तरफ,
न कोई ऊपर न नीचे कोई  होता,


मैं बनता तू खाता तू सुलाता मैं सोता,
यहाँ जो मिला सब अपना होता,
न तेरे घर खुशियाँ होती,
न मेरे घर मातम होता,


क्या तू न पुचकारता मुझे जब जब मैं रोता,
क्या मैं न हँसता जब तू हँसता होता,
मरता मैं भी जब तू मरता,
ऐसा होता तो क्या अनर्थ होता,


ये 'मैं' न होता तो क्या होता,
ये खुद न होता तो बस...... खुदा होता,
हाँ .... बस खुदा होता...


-मनीष 




A flower is not its leaf...

A flower is not its leaf or smell, A room is not its wall or furniture, A body is not its organs, an earth is not seasons, nature or creatures on it... but still they are known as.


Likewise... GOD is not which can be define or indicated but still there is, as always.


- Manish




Wednesday, March 14, 2012

प्यारी धुप

ऐ सुनहरी, चमकती, सताती धुप,
मेरे नंगे बदन को झुलसती धुप,
पैरों को जलाती, छालों सी चुभती,
नश्तर सी धुप...
गले को सुखाती, तडपाती, 
पानी याद दिलाती धुप...
तुझे लाखों करोडो धन्यवाद!
मेरे डगमग करते पाँव,
जो तू न होती ऐ प्यारी धुप,
मुझे याद न आती छाँव!
- मनीष




Monday, March 12, 2012

To oppose something is equal to invite something...

                Oppose <=> Invite

People oppose their anger to get rid off, but do they invite their anger? No, it just happens. Likewise they can not invite peace.... It just happens.

                                                             
- Manish




लोग सुनते कहाँ है

ये मत कहो की हम चुप रहते हैं,
लोग सुनते कहाँ है जब हम कहते हैं,
क्यों प्यासे प्यासे चिल्लाते हो,
देखो हम सागर में रहते हैं,
मुझे दवा देने से परहेज़ कहाँ है दोस्तों,
तुम जानो तो की हम बीमार रहते हैं,
सदियों से वोही एक सवाल लोगों ने पूछे मुझसे,
हम कहते नहीं थके लोग सुनके थक रहते हैं,
प्यास बता देगी तुम कितना पानी पियोगे,
चूक ना जाना सुनो जो ये सन्नाटे कहते हैं,
लोग पागल कहें, फेंके पत्थर मुझ पर, समझे नहीं क्यों,
 तुम्हारा मोहल्ला रोशन करने को ही हम अपना घर जलाये रहते हैं,
मेरे कटोरे के कंकरों को हँसते लोग देख मैं हैरान हूँ,
वैसे ही तो है ये भी जैसे वो अंगूठी में पहना करते हैं,


ऐ खुदा तू इनकी दुआएं कबूल क्यों करता है,
ये भूल ही जाते है जब दैरो-हरम में बसते हैं,
मैं जो चुप हूँ बस नमाज़ कि अदायगी बदल ली मैंने,
काफ़िर नाखुदा हो गया हूँ लोग समझ लिया करते हैं,
नया जितना उतना ही पुराना मेरा धर्म सभी में आम है,
जब दिल ईबादत का होता है तो पानी पी लिया करते हैं,
गोया चुप कहाँ रहते हैं हम तो दुआ मांगते रहते हैं,
लोग सुनते कहाँ हैं जब हम कुछ कहते हैं
 - मनीष




Friday, March 9, 2012

तुम्हे याद तो आती होगी

ये मरमरी हवा क्या तुम्हे, नहीं मेरा अहसास कराती होगी,
शब उतर आये जब, तुम्हे हिचकियाँ तो आती होगी,
मुद्दत से सोच रहा हूँ, तुम्हे याद न करूँ,
ये हिचकियाँ शायद तुम्हे सताती होगी,
मेरे सूने मकान की चोखट पर तुम्हारी टूटी चूड़ी,
शायद आज भी कोई भटकी किरण, उसे चमकाती होगी,
वो जो प्रेम गीत गाया था मैंने तुम्हारे लिए,
लरजते होटों से कभी गुनगुनाती तो होगी,
समझ सकता हूँ तुम्हे वक्त नहीं मिलता होगा जीवन की परेशानियों से,
पर मेरे मरने की सालगिरह तो मनाती होगी,
मैं मुआफी चाहता हूँ राह की ठोकरों के लिए मगर,
तुम आज भी कब्र पर मेरी दिया तो जलाती होगी,
तुम्हे मेरी याद तो आती होगी...


   -मनीष